
फिल्म 'बाहुबली' के दोनों पार्ट की अपार सफलता के बाद अब प्रभास अपनी अगली फिल्म 'साहो' की रिलीज के इंतजार में हैं। इस फिल्म में प्रभास के साथ पहली बार श्रद्धा कपूर दिखाई देंगी। बता दें कि यह ऐक्शन फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। वहीं, फिल्मों के अलावा प्रभास अपने अफेयर और शादी की खबरों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। ऐसी ही एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार प्रभास अपनी फिल्म 'साहो' की रिलीज के तुरंत बाद शादी के बंधन में बंध सकते हैं। बताया जा रहा है कि प्रभास की शादी यूएस-बेस्ड एक बिजनसमैन की बेटी से होगी। हालांकि अभी तक इस पर कोई ऑफिशल कन्फर्मेशन नहीं आई है, लेकिन कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में प्रभास की बहन ने यह माना था कि जल्द ही प्रभास की शादी किए जाने का प्लान है। उन्होंने कहा, 'प्रभास हम लोगों के काफी नजदीक हैं और वह पूरी तरह जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं। जब वह शूटिंग नहीं करते हैं, तो हम साथ मैं काफी वक्त गुजारते हैं। सभी की तरह हम भी उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन फिल्मों में काफी बिजी होने की वजह से अभी शादी की निश्चित तारीख नहीं बताई जा सकती।