
तापसी पन्नू अपने करियर के सुनहरे दौर में हैं। आने वाले दिनों में वह शूटर से लेकर वैज्ञानिक तक के किरदार निभाती नजर आएंगी। यह विविधता उन्हें उनकी तमाम समकालीन अभिनेत्रियों से अलग खड़ा करती है। मिशन मंगल को लेकर तापसी ने कहा कि इस किरदार को निभाना मेरे लिए ज्यादा मुश्किल नहीं था। मैं वैज्ञानिक शब्दावली से अच्छी तरह वाकिफ हूं, क्योंकि मैंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई है। मैंने इस फिल्म में सिर्फ इसकी शानदार कहानी से प्रभावित होकर काम किया। भारत में इस किस्म की फिल्म इससे पहले नहीं बनी है।