YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

केजरीवाल का दोहरा चरित्र दिल्ली की जनता समझ चुकी: मनोज तिवारी

केजरीवाल का दोहरा चरित्र दिल्ली की जनता समझ चुकी: मनोज तिवारी

 दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अदम्य राजनीतिक इच्छा शक्ति के कारण जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का बिल जहां राज्यसभा में पास हुआ वहीं आज लोकसभा में भी 351 के मतों के भारी बहुमत से पास हो गया। यह देश की एकता, अखंडता जहां परिचायक है वहीं पर डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करने वाला है। श्री मनोज तिवारी ने सांसद रमेश बिधू़ड़ी के साथ संसद भवन परिसर में आबाज बुलंद करते हुये नारा लगाया “जहां बलिदान हुये मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है, जो कश्मीर हमारा है, वह सारे का सारा है। 
तिवारी ने कहा कि धारा 370 हटाने के ऐतिहासिक फैसले का जहां देश भर में जश्न मन रहा है, लोग एकजुट होकर भारतीयता का परिचय दे रहे हैं वहीं पर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में कल फिर कुछ मुट्ठिभर लोगों ने देश विरोधी नारे लगाकर यह साबित कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के इस फैसले से टुकड़े-टुकड़े गैंग कितना बेचेन है। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल यदि कन्हैया कुमार की फाइल आगे कार्रवाई के लिए भेज देते तो कल रात जो जेएनयू में हुआ है ऐसा करने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पाता।
तिवारी ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प को सच्चाई में बदल दिया 370 हटा कर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा के इस ऐतिहासिक और साहसी फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए केजरीवाल ने इतना झूट बोला है कि उन पर दिल्ली की जनता भरोसा करना छोड़ चुकी है। यदि केजरीवाल देश से प्यार करते है और अर्बन नक्सली नहीं हैं तो जनता से माफी मांगें, सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत माँगने के लिए, बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने के लिए। केजरीवाल टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करना बंद करे, उनके खिलाफ प्रॉसिक्यूशन का अनुमोदन दें। अन्यथा दिल्ली केजरीवाल को माफ नहीं करेगी।
तिवारी ने कहा कि केजरीवाल संसद में धारा 370 का समर्थन करते हैं और दूसरी ओर संसद से बाहर टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करते हैं। केजरीवाल का दोहरा चरित्र अब दिल्ली के लोगों के सामने आ चुका है उन्हें खुलकर किसी एक का समर्थन करना पड़ेगा।
लोकसभा में धारा 370 हटाने का बिल पास होते ही प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी, पटाखे जलाये और भारत माता की जय, वंदेमारतम, मोदी है तो मुम्मकिन है के नारे लगाकर खुशी का इज्हार किया। युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में प्रदेश कार्यालय से युवाओं का एक जुलुस निकाला और इंडिया गेट जाकर शहीदों को नमन किया। इसके उपरान्त जनपथ होते हुये, कनाट प्लेस हनुमान मंदिर, सहित आधा दर्जन स्थानों पर यात्रा निकाल कर धारा 370 हटाने पर खुशी जाहिर की।

Related Posts