
अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से वरुण धवन ने इंडस्ट्री और फैंस के बीच खास पहचान बनाई है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाई करती हैं और लोगों को सिनेमाघरों तक खींचती हैं। बैक टू बैक सफलता के बाद वरुण इन दिनों सबसे सफल एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। अब वह डायरेक्टर रेमो डिसूजा की डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में नजर आएंगे। फिल्म में उनके ऑपोजिट एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर दिखेंगी। वरुण की सफलता को देखते हुए उन्हें स्ट्रीट डांसर के लिए भारी अमाउंट दिया जाना है। कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए उन्हें 33 करोड़ का भुगतान किया जाएगा।