YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

अगले 24 घंटे में हो सकती है 17 जिलों में भारी बारिश

अगले 24 घंटे में हो सकती है 17 जिलों में भारी बारिश

मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में जमकर बादल बरसे। करीब सवा घंटे हुई 3 इंच बारिश के बाद जयपुर में अब तक सामान्य से 22 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। बुधवार को भी जयपुर सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते मौसम विभाग ने जयपुर सहित 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार अगले 24 घंटे में अजमेर, अलवर बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, दौसा और धौलपुर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मंगलवार को राजधानी में मानसून मेहरबान रहा। यहां 79 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। ऐसे ही भीलवाड़ा, कोटा, उदयपुर, बारां, टोंक आदि कई जिलों में जमकर बारिश हुई। मालपुरा में 4 इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 9 अगस्त तक पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Related Posts