YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

प्रशिक्षु अधिकारियों ने किया विधानसभा का भ्रमण

प्रशिक्षु अधिकारियों ने किया विधानसभा का भ्रमण

 पंडित कुंजीलाल दुबे राष्‍ट्रीय संसदीय विद्यापीठ के तत्‍वावधान में प्रशिक्षणरत राज्‍य शासन के अधिकारियों ने आज विधानसभा भवन का भ्रमण किया एवं विधानसभा के प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह से सौजन्‍य भेंट की। 
श्री सिंह ने प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए लोकत्रांतिक प्रणाली के तीनों अंग विधायिका, कार्यपालिका और न्‍यायपालिका की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्‍होंने विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन प्रणाली, प्रश्‍न, ध्‍यानकर्षण एवं स्‍थगन प्रस्‍ताव, बजट प्रक्रिया एवं विधि निर्माण संबंधी प्रक्रिया से भी अवगत कराया। श्री सिंह ने कहा कि संसदीय प्रक्रिया के अंतर्गत विधायिका के सदस्‍यों द्वारा कार्यपालिका का उत्तरदायित्‍व सुनिश्चित किया जाता है । इस अवसर पर राज्‍य शासन के प्रशिक्षु अधिकारी एवं विधानसभा के अधिकारीगण उपस्थित थे।    

Related Posts