
केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय ने अशासकीय संस्थाओं के अनुदान प्रस्ताव की तारीख बढ़ा दी है। अशासकीय संस्थाएँ अब वर्ष 2019-20 के अनुदान प्रस्ताव ऑनलाइन पोर्टल पर 16 अगस्त तक अपलोड कर सकेंगी। पूर्व में यह तारीख 31 जुलाई तय की गयी थी। अशासकीय संस्थाएँ केन्द्रीय मंत्रालय ऑनलाइन एप्लीकेशन और ट्रेकिंग सिस्टम पर आवेदन अपलोड कर सकते हैं।