
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अमेरिकन फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की हिंदी रीमेक के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। अभी तक बिना शीर्षक वाली इस फिल्म को रिभु दासगुप्ता निर्देशित कर रहे हैं, जो इसके पहले मेगास्टार अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'तीन' को बना चुके हैं। दासगुप्ता ने कहा,परिणीति चोपड़ा संग ट्रेन की सवारी पर जा रहा हूं जिसमें बहुत जल्द अदिति राव हैदरी और कीर्ति कुल्हारी शामिल होंगी। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म को रिलायन्स एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है। साल 2015 में आई लेखिका पाउला हॉकिन्स की पहली उपन्यास पर आधारित है। फिल्म और किताब का नाम एक ही है। बता दें कि परिणीति अब जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'जबरिया जोड़ी' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म बिहार की एक कुप्रथा पर आधारित है।लेकिन फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी और बेहतरीन म्यूजिक का तड़का इस ज्यादा रोमांचक बना देता है। फिल्म में परिणीति के अपोजिट सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आने वाले हैं।