
अपनी आने वाली फिल्म 'बोले चूड़ियां' पर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का काम शुरू हो चुका है। वुडपेकर मूवीज के बैनर तले बन रही यह फिल्म राजेश भाटिया और किरेन जावेरी प्रड्यूस कर रहे हैं। शम्स सिद्दीकी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के मुहुर्त पर पूजा की गई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तमन्ना भटिया के साथ उनके को-स्टार कबीर दूहन सिंह, राजपाल यादव और आदित्य श्रीवास्तव ने फिल्म के लिए हुई वर्कशॉप में तैयारी की। वर्कशॉप के अंत में नवाज और तमन्ना ने कहा कि डायरेक्टर शम्स सिद्दीकी के साथ उनके किरदारों के लिए काफी मेहनत की। बता दें कि राजस्थान के मंडावा में 45 दिनों का फिल्म का शेड्यूल है। हाल ही में 'बोले चूड़ियां' का टीजर लॉन्च हो चुका है, जिसमें पहली बार नवाज ने रैप किया है। उनका यह रैप सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी फिल्मों और ऐक्टिंग के बलबूतें पर लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'मांझी: द माउंटेन मैन', 'रमन राघव 2.0' और 'ठाकरे' नवाज के करियर में माइलस्टोन मानी जाती हैं।