
आईटीएम यूनिवर्सिटी में १० अगस्त को एडिटर्स कॉन्क्लेव-२०१९ का आयोजन किया जाएगा। यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क विभाग की ओर से होने वाली कॉन्क्लेव में वरिष्ठ पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है। उपकुलसचिव व कार्यक्रम संयोजक अनिल माथुर ने बताया कि इसकी शुरुआत तुरारी स्थित उस्ताद अलाउद्दीन खां सभागार में सुबह १० बजे से होगी। इसमें वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग इंदौर, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार केशवानी भोपाल, अभय दुबे दिल्ली, मुकेश कुमार नई दिल्ली, अजीत अंजुम नई दिल्ली, अजय कुमार नई दिल्ली, सईद अंसारी नई दिल्ली, सुशील पंडित नई दिल्ली, चंद्रभूषण शिरकत करेंगे।