YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

खाली खजाना भरने बीडीए बेचेगा अपने प्लाट संचालक मंडल की बैठम लिया फैसला

खाली खजाना भरने बीडीए बेचेगा अपने प्लाट संचालक मंडल की बैठम लिया फैसला

अपना खाली खजाना भरने के लिए भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) पीएसपीओ प्लाटों (सार्वजनिक और अर्ध सार्वजनिक) को बेचेगा। आर्थिक तंगी से जूझ रहा बीडीए के संचालक मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।  संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि राजाभोज आवासीय योजना, गोंदरमऊ फेस-2, एयरो सिटी फेस-1, मिसरोद फेस-2 और रक्षा विहार फेस-1 के प्लॉट बेचे जाएंगे। एमपी नगर जोन वन प्रेस काॅम्प्लेक्स स्थित अपनी जमीन भी बीडीए बेचेगा। बैठक में बीडीए की अाेर से विकसित की गई राजभाेज अावासीय याेजना, गाेंदरमऊ फेस-2 के प्लाॅट अापसी करार याेजना के तहत बेचने का निर्णय लिया गया है। यहां बता दें कि यह पहला माैका नहीं है जब बीडीए ने शहर की प्राइम लाेकेशन की अपनी जमीन काे बेचने का मन बनाया है। इसके पहले भी बीडीए जमीन की बिक्री की याेजना बना चुका है। 

Related Posts