YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

इंदौर में १७ अगस्त को पहली बार मराठी संत और गुरूजन सम्मेलन

इंदौर में १७ अगस्त को पहली बार मराठी संत और गुरूजन सम्मेलन

दादू महाराज की अगुवाई में १७ अगस्त को शहर में मराठी संत और गुरूजन सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें शिर्डी और नासिक के संत भी आएंगे। 
महामंडलेश्वर दादू महाराज संस्थान ने १७ अगस्त को क्रांति कृपलानी नगर अन्नपूर्णा रोड के सिंधु भवन में कार्यक्रम आयोजित किया है। सुबह ९ बजे शुरू होने वाले आयोजन में दो सत्र होंगे। नासिक से माऊनाथ महाराज, शनि मंडल महाराष्ट्र से देवेंद्र पांढरकर, शिर्डी से अनिल महाराज आएंगे। इसके अलावा श्यामराव सालुंके, प्रवीणराज महाराज, राजू दादा शास्त्री, प्रकाश देशमुख महाराज, श्रीराम कोकजे सहित कई संत भी रहेंगे। आयोजन समिति के गिरीश चौहान एवं भगवंत सालुंके ने बताया कि जो सदस्य आएंगे उनका सम्मान भी किया जाएगा। इंदौर में पहली बार यह आयोजन हो रहा है। मशहूर संत वासुदेवानंद सरस्वती टेम्बे स्वामी महाराज इंदौर आते थे और कलेक्टर दफ्तर के सामने रूकते थे, इसीलिए इस जगह का नाम वासुदेव बाग है। दत्त उपासक नाना महाराज तराणेकर ने नाम दूर तक पहुंचाया है। सम्मेलन में तंत्र-मंत्र और वास्तु की जानकारी दी जाएगी। दादू महाराज भी शनि साधक हैं। 
 

Related Posts