YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, हिंदूकुश रहा केंद्र

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, हिंदूकुश रहा केंद्र

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है। बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता ५.८ मापी गई और इसका केंद्र अफगानिस्तान बताया जा रहा है। हालांकि दिल्ली-एनसीआर में कितनी तीव्रता का भूकंप था यह अभी पता नहीं चल सका है। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक गुरुवार सुबह आए इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश पर्वत था, जहां ५.८ तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह सुबह करीब ६.१५ पर आया था। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तीव्रता के भूकंप से मामूली नकुसान होता है। हिंदूकुश पर्वत हिमालय पर्वतमाला है जो ३५०० किलोमीटर की दूरी में ८ देशों में फैला हुआ है। यह पश्चिम में अफगानिस्तान से पूर्व में म्यांमार तक फैला हुआ है।

Related Posts