
वुमन पॉवर सोसायटी द्वारा ३१ अगस्त को इंव्रेâडिबल इंडियन आइकॉन अवॉर्ड का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें उन सभी संस्था, व्यक्ति विशेष, सामाजिक कार्यकर्ता एवं संस्थाओं का स्वागत किया जाएगा जो अपने कार्यक्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर समाज व देश को गौरन्वित कर रहे हैं।
आयोजिका डॉ. श्वेता माहेश्वरी ने बताया कि इस अवॉर्ड के लिए संपूर्ण भारत वर्ष से प्रविष्ठियां प्राप्त हुई है। आयोजित होने वाले समारोह में सांसद शंकर लालवानी, शिक्षा मंत्री आदि सभी नामांकित सदस्यों को सम्मानित करेंगे। वुमन पॉवर संस्था बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, अंधविश्वास की समाप्ति में सक्रिय हैं।