
होशंगाबाद जिले में 1 जून से आज 8 अगस्त को प्रात: 8 बजे तक 728.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है। जबकि इसी अवधि में गत वर्ष 472.4 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी। अधीक्षक भू अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 अगस्त को प्रात: 8 बजे तक जिले में 31 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है जिसमें तहसील होशंगाबाद में 13 मिलीमीटर, सिवनीमालवा 14, इटारसी में 66.6, बाबई में 10, सोहागपुर 12.8, पिपरिया 8.4, बनखेड़ी 27.6, डोलरिया 16 एवं पमचढ़ी में 111 मिली मीटर वर्षा दर्ज हुई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1311.7 मिलीमीटर है। गत वर्ष 1 जून से 15 अक्टूवर 2018 तक जिले में कुल 789.1 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई थी।
जिले में 1 जून से 8 अगस्त तक होशंगाबाद में 805, सिवनीमालवा में 748, इटारसी में 698.4, बाबई में 535, सोहागपुर में 702.8, पिपरिया में 711.6, बनखेड़ी में 809.6, डोलरिया में 627.5 एवं पचमढ़ी में 917 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। इसी अवधि में गत वर्ष होशंगाबाद में 640.8, सिवनीमालवा में 375, इटारसी में 457, बाबई में 299, सोहागपुर में 580, पिपरिया में 429.6, बनखेड़ी में 329, एवं पचमढ़ी में 668.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।
सेठानीघाट का एलार्म स्तर 964 फीट है एवं खतरे का जल स्तर 967 फीट है। वर्तमान में सेठानीघाट पर नर्मदा का जल स्तर 939.00 फीट है। इसी तरह से तवा का अधिकतम जल स्तर 1166 फीट है, जबकि वर्तमान स्थिति में तवा जलाशय का जल स्तर 1154.70 फीट है। इसी तरह से बरगी जलाशय का अधिकतम जल स्तर 422.76 मीटर है जबकि वर्तमान में बरगी जलाशय का जल स्तर 419.60 मीटर है। वहीं बारना जलाशय का अधिकतम जल स्तर 348.55 मीटर है वर्तमान में बारना जलाशय का जल स्तर 342.02 मीटर है।