YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया इस्लामाबाद से भारत के लिए रवाना

भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया इस्लामाबाद से भारत के लिए रवाना

धारा 370 को जम्मू-कश्मीर से हटाने के मोदी सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को वापस भारत भेजने का फैसला किया है। पाकिस्तान सरकार के फैसले के बाद अजय बिसारिया इस्लामाबाद से लाहौर रवाना हो चुके हैं। वे वाघा-अटारी बॉर्डर से भारत पहुंचने वाले है। दरअसल,जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत से राजनयिक संबंध कम करने का ऐलान किया है।
पाकिस्तान सरकार ने बुधवार को भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को वापस भेजने और द्विपक्षीय संबंध रोकने का निर्णय लिया। यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री इमरान खान ने की। विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, हमारे राजदूत अब दिल्ली में नहीं रहने और उनके राजदूत को भी हम वापस भेजा जाएगा। एक बयान के अनुसार,एनएससी ने भारत संग कूटनीतिक संबंध डाउनग्रेड करने, द्विपक्षीय व्यापार निलंबित करने, द्विपक्षीय व्यवस्थाओं की समीक्षा करने,मामले को संयुक्त राष्ट्र ले जाने और 14 अगस्त को पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस कश्मीरियों के साथ एकजुटता जताने के लिए मनाने के निर्णय लिए हैं। 

Related Posts