
अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा न्यूयार्क में कहीं गुजरते हुए अपने समय के दिग्गज बालीवुड अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू कपूर से रास्ते में टकरा गए। ऋषि कपूर ने पत्नी नीतू कपूर, राजकुमार और पत्रलेखा के साथ खींची गई तस्वीर को ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा राजकुमार और पत्रलेखा शहर में टकरा गए। छोटी दुनिया। नीतू कपूर ने भी इन दो कलाकारों के साथ कई तस्वीरे साझा की हैं। तस्वीर के कैप्शन में नीतू ने लिखा-चलते-चलते शानदार कलाकार राजकुमार राव से मुलाकात हो गई! पत्रलेखा की प्यारी बातों ने मेरा दिन बना दिया खास। ‘चांदनी’ के इस दिग्गज अभिनेता का पिछले दस माह से बिग एप्पल (न्यूयॉर्क का दूसरा नाम) में इलाज चल रहा है। इस दौरान उनकी कई वालीवुड कलाकारों से मुलाकात हुई।