YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

आदिवासियों का साहूकारी कर्ज होगा माफ

आदिवासियों का साहूकारी कर्ज होगा माफ

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार विश्व आदिवासी दिवस पर मध्य प्रदेश के 19 जिलों के 89 आदिवासी ब्लॉक के आदिवासियों के साहूकारी कर्ज़ को खत्म करने के लिए गंभीरता से विचार कर रही हैं। विश्व आदिवासी दिवस पर इसकी घोषणा मुख्यमंत्री कमलनाथ कर सकते हैं।
प्रदेश सरकार जो नया कानून लागू करने जा रही है, उस में आदिवासियों की गिरवी रखी गई जमीन जेवरात अथवा पशुधन आदिवासियों को वापस दिलाए जायेंगे।
आदिवासियों की गिरवी रखी संपत्ति या वस्तुओं को साहूकारों को कानून लागू होने के बाद वापस करना होगा, जो साहूकार ऐसा नहीं करेगा तो उस पर आपराधिक कार्यवाही की जाएगी।
प्रस्तावित कानून में आदिवासियों से भविष्य में पीक कर्ज की वसूली साहूकार नहीं कर सकेंगे। आदिवासी ब्लॉक में साहूकार गैर कानूनी तरीके से कर्ज देकर उनकी जमीन और जेवरात इत्यादि गिरवी रख लेते थे, जो अब कर्ज मुक्त हो जाएंगे।
10000 तक की सहायता बैंकों से
मध्य प्रदेश सरकार आदिवासियों को बैंक के माध्यम से 10000 रुपये की  ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ भी मिलेगा ताकि आदिवासी साहूकारी चंगुल में ना फंसे। आदिवासियों को 0 फ़ीसदी पर ऋण उपलब्ध होगा और वह है निश्चित समय के बाद बैंक में जमा करना अनिवार्य होगा बैंक के माध्यम से हुआ है। आवश्यकता अनुसार 10000 रुपये तक का लेन देन कर सकते हैं।

Related Posts