YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

जंगल वाले बाबा तीर्थ क्षेत्र शिरगप्पी पहुंचे

जंगल वाले बाबा तीर्थ क्षेत्र शिरगप्पी पहुंचे

 परम पूज्य आचार्य विद्यासागर जी के परम तपस्वी मुनि 108 चिन्मय सागर जी, महाराज जंगल वाले बाबा कर्नाटक के बेलगांव जिले के जुगल से बिहार करके शिरगुप्पी तीर्थ क्षेत्र में पहुंच गए हैं। वहां उनकी अगवानी हुई। इस अवसर पर उन्होंने संछिप्त आशीर्वचन देकर सभी को संबोधित किया।
उल्लेखनीय है, इन दिनों जंगल वाले बाबा का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने उन्हें मार्गदर्शन देते हुए आशीर्वाद दिया है। आचार्य श्री के मार्गदर्शन पर वह शिरगुप्पी पहुंचे हैं। जहां पर मुनि चर्या का पालन करते हुए वह अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए साधना करेंगे।
जंगल वाले बाबा के स्वास्थ्य को देखते हुए बड़ोदरा गुजरात के डॉक्टर दिनेश शाह एवं जयपुर के प्रख्यात वैद्य सुशील जी तथा डॉक्टर श्रीमती कला कासलीवाल भी वहां पर पहुंच रहे हैं। जंगल वाले बाबा के स्वास्थ्य को देखते हुए उनके हजारों भक्तों ने णमोकार मंत्र, भक्तांबर पाठ एवं चिन्मय सागर महाराज की जाप करना शुरू कर दी है।
मुनि श्री चिन्मय सागर जी जंगल वाले बाबा ने मुनि दीक्षा के बाद मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़,उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक इत्यादि राज्यों में पद बिहार करते हुए लाखों भक्तों को नशे से मुक्ति दिलाकर, शाकाहार का व्रत दिलाया।जंगल वाले बाबा के जितने जैन धर्म के शिष्य हैं।उससे 10 गुना ज्यादा अन्य धर्म मानने वाले उनके शिष्य हैं। उन्होंने अपने कठिन तप और त्याग से जो अर्जित किया है। वह अपने भक्तों को तुरंत बांट देने में विश्वास रखते हैं। उनके आशीर्वाद से लाखों लोग संस्कारित होकर अपने पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन को सुखमय बनाया है।
पिछले 5 वर्षों में उन्होंने महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा मैं ज्ञान की एक ऐसी गंगा बहाई है। जिससे उनके लाखों भक्तों में छात्र-छात्राएं, प्रशास‎निक अ‎धिकारी एवं सभी वर्गों के लाखों श्रद्धालू लाभान्वित हुए हैं। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उनके लाखों भक्त चिंतित है। रोजाना हजारों की संख्या में लोग उनके दर्शनों को पहुंच रहे हैं।आचार्य विद्यासागर जी महाराज का मार्गदर्शन और निरंतर आशीर्वचन चिन्मय सागर जी महाराज को मिल रहा है। जंगल वाले बाबा, गुरु की आज्ञा के अनुसार ही अपनी दैनिक मुनि चर्या को निष्पादित कर रहे हैं। जंगल वाले बाबा कठोर तप साधना के लिए जाने जाते हैं।जंगल वाले बाबा के स्वास्थ्य को लेकर उनके भक्तों में चिंता बढ़ गई है। उनके भक्त जहां हैं वहीं से जंगल वाले बाबा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।

Related Posts