YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

दक्षिण भारत में बारिश और बाढ़ का कहर केरल में भूस्खलन, कोचीन एयरपोर्ट बंद

दक्षिण भारत में बारिश और बाढ़ का कहर केरल में भूस्खलन, कोचीन एयरपोर्ट बंद

इन दिनों देश में भारी बारिश और बाढ़ से कईं राज्य त्राही-त्राही करते नजर आ रहे हैं। इनमें दक्षिण भारत के राज्य केरल, आंध्र प्रदेश भी शामिल हैं जहां बाढ़ के हालातों ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है। इतना ही नहीं लोगों को अभी इस बारिश से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन केरल, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक के अलावा तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 
केरल में हाल बेहाल, कोचीन एयरपोर्ट बंद
खराब मौसम और भारी बारिश की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल है जहां बाढ़ के साथ ही भूस्खलन भी हो रहे हैं। राज्य के पुथुमाला और वायनाड में गुरुवार को हुए भूस्खलन की वजह से हालात बिगड़ गए। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और भूस्खलन के बाद रेस्कूय ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। राज्य में लगातार बारिश से बिगड़ते हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने जहां आज राज्य के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है वहीं कोचीन एयरपोर्ट पर 11 अगस्त तक सारे ऑपरेशन रद्द कर दिए गए हैं। राज्य डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम ने कुल 22,165 लोगों को सुरक्षित निकाल कर 315 राहत कैंपों में पहुंचाया है।

Related Posts