
बॉलीबुड के चर्मिंग स्टार रहे ऋषि कपूर ने नवोदित अभिनेत्री सारा अली खान के व्यवहार से अभीभूत हो गए और उसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने एक उदाहरण पेश किया है कि किस तरह से सेलिब्रिटीज को हवाई अड्डे पर व्यवहार करना चाहिए। सारा, सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं। ऋषि ने ट्वीट किया, बहुत खूब सारा। आपने यह उदाहरण पेश किया है कि किस तरह से सेलिब्रिटीज को हवाई अड्डे पर व्यवहार करना चाहिए। अपना सामान उठाने से कोई परहेज नहीं, हवाई अड्डे पर लेने आने के लिए किसी चमचे की जरूरत नहीं, न ही कोई काला चश्मा और न ही कोई एयरपोर्ट लुक। अभिनेता ने आगे कहा, आपने बिना किसी असुरक्षा के अपने आत्मविश्वास का परिचय दिया। बॉबी के अभिनेता ने एक आर्टिकल को रीट्वीट किया था, जिसमें सारा हवाई अड्डे पर खुद का सामान उठाते दिख रही थीं।