
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के बेटी अभिनेत्री जाह्न्वी कपूर ने अपने बेली डांसिंग कौशल से दर्शकों का दिल चुरा लिया। इंटरनेट पर जाह्न्वी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह 'लवयात्री' के गाने 'अंख लड़ जाए' पर डांस कर रही हैं। जाह्न्वी इस गाने में कैजुअल जिम आउटफिट में हैं। वह अपनी पिलेट्स इंस्ट्रक्टर नम्रता पुरोहित के साथ डांस कर रही हैं। फिल्मों के मोर्चे पर, जाह्न्वी अगली बार 'कारगिल गर्ल', 'रूहीआफजा' और करण जौहर की मल्टीस्टारर 'तख्त' में नजर आएंगी।