
किसी समय सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार बॉलीवुड में शमिता शेट्टी बीते कई समय से रुपहले पर्दे से गायब हैं। फिल्मों में ऐक्टिंग के अलावा उन्होंने फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, डांसिंग, ट्रैवलिंग जैसे कई प्रफेशन में अपना हाथ आजमाया है। जिसके बाद अब शमिता पंजाबी म्यूजिक विडियो में डेब्यू करने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि शमिता के इस पंजाबी डेब्यू विडियो को उनके जीजा और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा डायरेक्टर करने जा रहे हैं। यह एक डांस नंबर होगा। बता दें कि शमिता इससे पहले 'शरारा शरारा', 'चोरी पे चोरी' और 'बरस जा ऐ बादल' जैसे बॉलिवुड डांस नंबर्स में नजर आ चुकी हैं। बताया ला रहा है कि इस गाने का टाइटल 'तेरी मां' होगा, जिसकी शूटिंग एक गांव के ढाबे और एक नाइट क्लब में की जाएगी। इस पंजाबी सॉन्ग में शमिता के ऑपोजिट टिकटॉक स्टार मानव छाबड़ा दिखाई देंगे। इस बारे में बताते हुए शमिता ने कहा, 'यह बहुत मजेदार पंजाबी सॉन्ग है और इसके जरिए मुझे अपना मनपसंद काम करने का मौका मिल रहा है और वह है डांस। हमने इस गाने की शूटिंग एक दिन में मुंबई में पूरी कर ली।' आगे शमिता ने कहा, 'जीजू के साथ पहली बार काम करते हुए मुझे काफी मजा आया। अपने जानने वालों में मुझे वह सबसे जुनूनी आदमी लगते हैं और वह सरप्राइज देते रहते हैं।'