YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

सीडब्ल्यूसी की बैठक आरंभ, नए कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर हो रहा विचार मंथन

सीडब्ल्यूसी की बैठक आरंभ, नए कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर हो रहा विचार मंथन

देश की सबसे पुरानी राजनैतिक पार्टी कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व संकट से जूझ रही है और इसको लेकर अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी का विकल्प तलाशने के लिए पार्टी की कार्यसमिति की अहम बैठक दिल्ली में आरंभ हो गई है। इस बैठक में पार्टी के सभी प्रदेश अध्यक्षों और राष्ट्रीय नेताओं को बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक पहले कार्यसमिति की बैठक होगी। उसके बाद अलग-अलग 5 खेमों में नेता चर्चा करेंगे। इसके अलावा क्षेत्रवार पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों से नए अध्यक्ष के चयन को लेकर बातचीत की जाएगी।
कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, सुशील कुमार शिंदे सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नामों की चर्चा है। इससे पहले शुक्रवार को पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, अहमद पटेल, रणदीप सुरजेवाला, आरपीएन सिंह, हरीश रावत, मीरा कुमार जैसे दिग्गज नेता पहुंचे हैं।
दरअसल, राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से बनी असमंजस की स्थिति और नेतृत्व के संकट ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आर्टिकल 370 सहित कई मुद्दों पर पार्टी के नेता अलग-अलग बयान दे रहे हैं। कई नेता धीरे-धीरे पार्टी को अलविदा भी कर रहे हैं। राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से अगले अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कई दौर की बैठकें हुईं, लेकिन किसी नाम पर सहमति नहीं बन पाई। पार्टी के लिए यह इस वजह से भी चिंता की बात है कि महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड जैसे अहम राज्यों में जल्दी ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। 

Related Posts