
जयपुर विकास प्राधिकरण की भवन मानचित्र समिति ले आउट प्लान की आज बैठक हुई जेडीए आयुक्त टी रविकांत की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुछ बड़े नीतिगत फैसले किए गए. इनमें से एक फैसला शहर के बच्चों को बड़ी राहत देने वाला है। जयपुर विकास प्राधिकरण की भवन मानचित्र समिति ले आउट प्लान की बैठक में 23 योजनाओं के ले आउट प्लान की स्वीकृति पर विचार किया गया साथ ही नीतिगत निर्णय के जुड़े चार और एजेण्डों पर भी मंथन किया गया।
जेडीए आयुक्त टी रविकांत की अध्यक्षता में हुई बैठक में निदेशक आयोजना आर के विजयवर्गीय, वरिष्ठ नगर नियोजक ओपी पारीक सहित तमाम अधिकारी शामिल हुई. बैठक में सबसे बड़ा नीतिगत फैसला शहर के बच्चों के हित में किया गया। अब जेडीए की अनुमोदित की जाने वाली योजनाओं में खेल के मैदान का प्रावधान होगा,मौजूदा प्रावधानों में सुविधा क्षेत्र में केवल पार्क का ही प्रावधान रखा जाता था, इस कारण बच्चों को क्रिकेट,फुटबॉल और वॉलीबॉल आदि खेलों के लिए जगह नहीं मिलती,आज के फैसले के अनुसार पार्क के लिए आरक्षित भूमि की आधी भूमि पर खेल मैदान होगा,आज की बैठक में मंजूर 23 योजनाओं में भी खेल के मैदान का प्रावधान रखा गया है,सीएम जन आवास योजना में मंजूर योजना को सामान्य आवास योजना में बदले पर नया पट्टा जारी होगा, विकासकर्ता को सामान्य योजना के अनुसार भूमि का पट्टा जारी किया जाएगा, छोटी व बड़ी सभी योजनाओं के ले आउट प्लान का अनुमोदन भवन मानचित्र समिति ही करेगी,10 हैक्टेयर से कम की योजनाओं के जोनल लेवल कमेटी में अनुमोदन का प्रावधान था,योजना के आंतरिक विकास के लिए अब विकासकर्ता को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट(डीपीआर) देनी होगी। कॉलोनी के किसी पार्क में बच्चे अगर क्रिकेट या फुटबॉल खेलना चाहे, तो उन्हें इसके लिए रोका जाता है। बाकायदा पार्क में इसके लिए चेतावनी बोर्ड भी स्थानीय विकास समिति की ओर से लगाए जाते है, लेकिन अब भावी कॉलोनियों में खेल के मैदान अलग से रखने से बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी. राज्य सरकार भी जेडीए के इस फैसले को अन्य निकायों पर भी लागू कर सकती है।