YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

केरल में बाढ़ के चलते यूएई ने यात्रियों को सावधानी बरतने को कहा

केरल में बाढ़ के चलते यूएई ने यात्रियों को सावधानी बरतने को कहा

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने केरल बाढ़ को बालातों के मद्देनजर वहां मौजूद या वहां जाने के इच्छुक अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी करके अत्यंत सावधानी बरतने को कहा है। केरल के कई हिस्सों में बाढ़ के कारण 28 लोगों की मौत हो गई है। यूएई की आधिकारिक संवाद समिति ने बताया कि परामर्श जारी करके नागरिकों से अपील की गई है कि वे प्राकृतिक आपदा के संबंध में भारतीय प्राधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। एजेंसी ने कहा, ‘केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित वाणिज्य दूतावास ने एक अन्य परामर्श में केरल जा रहे यूएई के नागरिकों से अपील की है कि वे दूतावास में पंजीकरण कराएं ताकि वह उन पर नजर रख सके और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।’ वाणिज्य दूतावास ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे आपात स्थिति में उसके फोन नंबर पर संपर्क करें।

Related Posts