YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

बाढ़ से कर्नाटक मे 6 हजार करोड़ रुपये क्षति का अनुमान

 बाढ़ से कर्नाटक मे 6 हजार करोड़ रुपये क्षति का अनुमान

 देश में भारी बारिश के चलते कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। कर्नाटक में भारी बारिश और बाढ़ से तबाही मची हुई है। इसी बीच राज्य सरकार ने बाढ़ से अबतक 6 हजार करोड़ के नुकसान होने का अनुमान लगाया है। बारिश के कारण अलग-अलग जगहों पर हुए कई हादसों में अबतक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि, ये 45 वर्षों की सबसे बड़ी आपदा है। मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस आपदा को देखते हुए उन्होने केंद्र सरकार से राहत के तौर पर 3 हजार करोड़ रुपए मांगे है। जिससे कई जगहों पर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके इलाकों और गांवों को पुन: निर्माण किया जाएगा और राहत शिविर में रह रहे लोगों की मदद की जाएगी। उन्होने बताया कि एनडीआरएफ और सशस्त्र बलों की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। मालूम हो कि कर्नाटक में बारिश ने विकराल रूप धारण किया हुआ है और इससे जबरदस्त तबाही मचाई हुई है। अबतक जहां भारी बारिश और बाढ़ से 24 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं 1हजार से ज्यादा गांव प्रभावित हो चुके हैं।    

Related Posts