
'लुका छिपी' एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों सेलिब्रेशन मोड में हैं। दरअसल साल 2015 में सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर आईं एक्ट्रेस ने अपने फैन्स के बीच अच्छी जगह बना ली हैं और आज उनके फॉलोअर्स की संख्या 24 मिलियन तक पहुंच चुकी है। कृति ने 24 मिलियन पूरा होने की खुशी को अपने फैन्स के साथ शेयर किया है, जिसमें अपनी तस्वीर उन्होंने शेयर की है। बता दें कि एक्ट्रेस कृति सेनन ने सब्बीर खान की फिल्म हीरोपंती से डेब्यू किया था। उन्होंने दिलवाले, राब्ता, बरेली की बर्फी, स्त्री और लुका-छुपी जैसी कई शानदार फिल्में दी हैं। कृति सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और विडियोज शेयर करती रहती हैं। अपनी इन दमदार सोशल मीडिया ऐक्टिविटीज की वजह से कृति की इंस्टाग्राम फैन फॉलोइंग 24 मिलियन (2.4 करोड़) पहुंच गई है। हाल ही में कृति दिलजीत दोसांझ की फिल्म अर्जुन पटियाला में नजर आ चुकी हैं।