
बॉलिवुड क्वीन कंगना रनौत अब अलग-अलग जॉनर की फिल्में कर रही हैं। हाल में उनकी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' रिलीज हुई है। इस फिल्म को आलोचकों और दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। कंगना रनौत अपनी अगली फिल्म में एक अलग ही अवतार में नजर आने वाली हैं। इस एक्शन फिल्म का नाम 'धाकड़' है। हाल में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन में देंगी। हालांकि फिल्म मेकर्स ने बिना कोई कारण बताए इसके टीजर को यूट्यूब से हटा लिया है। फिल्म के टीजर में कंगना मशीनगन लेकर गोलियां बरसाती दिख रही हैं। 45 सेकंड के इस टीजर में कंगना एकदम निडर अंदाज में खून से लथपथ एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग भारत में कई लोकेशंस के अलावा हांककांग और थाइलैंड में की जाएगी। फिल्म के लिए कंगना ने विशेष तौर पर कुंगफू और शूटिंग की ट्रेनिंग ली है। बताया जाता है कि फिल्म की शूटिंग में भारी-भरकम असली मशीनगन का इस्तेमाल किया गया है। इस फिल्म का डायरेक्शन रजनीश राजी घई कर रहे हैं और इसे सन 2020 में दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा।