
जबरदस्त फैन फॉलोइंग के कारण सलमान खान जब भी कहीं स्पॉट होते हैं तो लोग उनके साथ एक फोटो खिंचवाने के लिए बेकरार से हो जाते हैं। जिसके चलते कई बार इस चक्कर में फैन्स कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे सलमान का पारा चढ़ जाता है। हाल ही में ऐसा ही एक वाक्या सामने आया जब सलमान खान एक इवेंट में शरीक होने पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर सामने आए विडियो में सलमान खान मीडिया और फैन्स से घिरे नजर आ रहे हैं। उनके पास मौजूद बॉडीगार्ड्स और सिक्यॉरिटी गार्ड उन्हें सबसे बचाते दिख रहे हैं। इस दौरान एक फीमेल फैन पीछे से आती है और सलमान को बाजू से पकड़ लेती है। उसे ऐसा करते देख तुरंत सिक्यॉरिटी गार्ड फैन को उनसे दूर करता है और सलमान की बांह छुड़ाता है। फैन की इस हरकत पर सलमान नाराज होते दिखे। उनके गुस्से वाले एक्सप्रेशन मौके पर मौजूद कैमरे में कैद हो गए। हालांकि, कुछ ही सेकंड में वह नॉर्मल भी हो गए और सबसे फिर से मुस्कुराते हुए मिलने लगे। वैसे यह पहली बार नहीं है जब सलमान ने ऐसी नाराजगी दिखाई हो। वह कई बार फैन्स के क्रेजीनेस के शिकार हुए हैं जिस पर उन्होंने कुछ मामलों तो खुद ही फैन्स को डांट भी लगाई है।