YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

मियांदाद का रिकॉर्ड तोडऩे के करीब विराट कोहली

मियांदाद का रिकॉर्ड तोडऩे के करीब विराट कोहली

 टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली जब पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में उतरेंगे तो उनकी नजरें एक खास रेकॉर्ड पर होंगी। वह इस मैच में यदि 19 रन बना लेते हैं तो वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल पाकिस्तान के बल्लेबाज जावेद मियांदाद पहले नंबर पर हैं। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच सीरीज का दूसरा वनडे पोर्ट ऑफ स्पेन में रविवार को खेला जाएगा। वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत का पहला वनडे बारिश के कारण धुल गया था। इससे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप की थी। वेस्ट इंडीज के खिलाफ पाकिस्तान के मियांदाद ने 64 मैच की 64 पारियों में 33.85 की औसत से 1930 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। मियांदाद ने विंडीज के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच 1993 में खेला था। दूसरी ओर, भारतीय कप्तान विराट के नाम फिलहाल 33 पारियों में 70.81 की औसत से 1912 रन दर्ज हैं। उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक 7 शतक और 10 अर्धशतक बनाए हैं। वह पाकिस्तानी बल्लेबाज से सिर्फ 18 रन पीछे हैं। मैच में अगर वह 19 रन बना लेते हैं तो वह नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे। इस लिस्ट में शामिल तीसरे नंबर के बल्लेबाज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ (1708) तीसरे नंबर पर हैं, जबकि साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस (1666) का नंबर चौथा है। पाकिस्तान के रमीज राजा (1624) 5वें नंबर पर हैं। भारतीयों की बात करें तो विराट के बाद सचिन का नंबर आता है। उन्होंने 39 पारियों में 1573 रन बनाए हैं, जबकि राहुल द्रविड़ के नाम 38 पारियों में 1348 दर्ज हैं।

Related Posts