
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के चौथी सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए है। कांवरियां पथ व रूट लाईन में प्रतिनियुक्त पुलिस बल के जवानों व अधिकारियों को उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया है। इसके अलावे उन्हांने कहा कि चौथी सोमवारी को लेकर सभी अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर पुरी तरह से श्रद्धालुओं की सेवा में पूरी विनम्रता के साथ उपस्थित रहेंगे। हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि देवतुल्य श्रद्धालु देवघर से एक सुखद अनुभूति लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें। मेला के आखरी दिनों में भी सुविधा व व्यवस्थाओं में न हो कोई कमी।
राजकीय श्रावणी मेला, 2019 कई मायनों में खास है। आधुनिक व नवीन व्यवस्थाओं के साथ-साथ जिसमें की सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किये गए है। कांवरियां पथ, रूट लाईन, टेंट सिटी या हो मेला क्षेत्र सुरक्षा के विभिन्न इंतजाम श्रद्धालुओं हेतु की गयी है। लाखों की संख्या में बाबा बैद्यनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पहले ही रूट मैप तैयार कर लिया गया था।
विभिन्न पालियों में होती रहती है मेला क्षेत्र में सुरक्षा जांच....
मंदिर, शिवगंगा व भीड़-भाड़ वाले ईलाकों के साथ-साथ वाहनों के मार्ग पर बम स्कॉयड टीम की जांच लगातार की जाती है। इस दौरान वे लोग कंट्रोल रूम से लगातार जुड़े रहते है। इसके अलावे आस्था का ध्यान रखते हुए डॉग स्कॉयड टीम के द्वारा ऐसे जगहों की जांच की जाती हैं जहां वे श्रद्धालुओं के सम्पर्क में न आए। यदि किसी डॉग को कुछ संदिग्ध वस्तु का सुराग मिलता है तो उस आधार पर पुलिस के जवान समानों को सुरक्षा के साथ अपने जिम्मे लेकर खोलते है, ताकि किसी की भी धार्मिक भावना आहत न हो।
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के मद्देनजर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर बम डिस्पोजल दस्ता की टीम, एटीएस की टीम, डॉग स्कॉयड की टीम, रैपिड एक्शन फोर्स, एनडीआरएफ की टीम इसके अलावे कुल 32 थाने बनाये गये है। जिसमें 21 अस्थायी थाना व 11 यातायात थाना बनाया गया है।
श्रावणी मेला में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आईएमसीआर के माध्यम से उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा की भी पैनी नजर चौबिसों घंटे मेला क्षेत्र पर रहती है। किसी भी तरह की अव्यवस्था से निपटने हेतु पूरा महकमा चौकस है। श्रावणी मेला में देश-विदेश से आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा व सुरक्षा मिले, इस हेतु उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा प्रतिनियुक्त सभी पुलिस अधिकारियों व जवानों 24×7 एक्टिव मोड में रहते हुए पूरी विनम्रता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया है।