YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

धर्म, समाज, क्लब, एसोसिएशन और संस्थाओं के आयोजन

धर्म, समाज, क्लब, एसोसिएशन और संस्थाओं के आयोजन

लूणी उपखंड क्षेत्र की धवा में शनिवार को व्यापारी एसोसिएशन समिति की ओर से एक शाम बालाजी के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन गायक हनुमान दास वैष्णव एंड पार्टी की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी गई। वैष्णव ने गणपति वंदना के साथ भजन संध्या की शुरूआत की। इसके बाद उन्होंने राजेश्वर भगवान, जंभेश्वर भगवान, बाबा रामदेव की भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया। इस अवसरपर कल्लाराम फौजी व भल्लाराम गोदारा आदि श्रद्धालु उपस्थित थे। श्री कुंभेश्वर युवा शक्ति संगठन की ओर से सरदारपुरा खडिय़ा बास के कुंभेश्वर महादेव मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा की पूर्ण आरती हुई। इस दौरान पं. दीपक पाराशर ने कृष्ण-सुदामा मिलन प्रसंग का भाव-भरा वर्णन किया। पं. पाराशर ने कहा कि सच्चा मित्र बिना मांगें ही सबकुछ दे देता है। सुदामा ने कृष्ण से कुछ नहीं मांगा, लेकिन तीन मुट्?ठी चावल के बदले तीनों लोकों का ऐश्वर्य दे दिया। मित्रता हो तो कृष्ण-सुदामा जैसी। उन्होंने कहा कि अगर आप भगवान की तरफ एक कदम बढ़ाएं तो भगवान आपकी तरफ सात कदम बढ़ाएंगे। संगठन के जय जांगिड़ ने बताया कि पूर्ण आरती के दौरान मुख्य अतिथि राधाकृष्ण महाराज और महापौर घनश्याम ओझा थे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी जितेंद्र पाराशर और नरेश सुराणा थे। जांगिड़ समाज की पाक्षिक पुस्तक 'विश्वकर्मा गौरवÓ का बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में विमोचन किया गया। गीतेश जांगिड़ ने बताया कि इस पुस्तक में शिक्षा, रोजगार, ज्ञानवर्धक लेख, समाज में व्याप्त कुरीतियों की रोकथाम, संस्कारों व संस्कृति का समावेश किया गया है। महिलाओं के विकास व उत्थान से संबंधित लेख भी है। इससे समाज में नई ऊर्जा का संचार होगा। युवा वर्ग की समाज हित गतिविधियों को भी शामिल किया गया है। इस अवसर पर समाज के हीरालाल बरड़वा, नरेश दम्मीवाल, वीरेंद्र भाकरेचा, सोमदत्त, ईश्वर माकड़, पंकज, हरीश, पुखराज, खींवराज आदि उपस्थित थे। सैन समाज संस्थान पुरबिया एवं शिक्षा समिति की ओर से मूल निवास, जाति प्रमाण-पत्र, विधवा-वृद्धावस्था, पेंशन योजना, विकलांग के कल्याणार्थ शिविर आयोजित किया गया। इसमें राजपत्रिक अधिकारियों की उपस्थिति में समाज बंधुओं के आवेदन पत्रों की संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण की गई। शिविर में एमके पंवार, डॉ. भरत पंवार, रवि पंवार, अशोक सैन, प्रवीण सैन, भगवती, विनोद सिंह, भरत, दौलत ने अपनी उपस्थिति देकर सभी को निशुल्क सेवाएं दी। श्री रावणा शैक्षणिक विकास समिति की ओर से भैरू बगेची स्थित भवन में साधारण सभा आयोजित हुई। सभा में समिति के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करने के साथ अनेक निर्णय लिए गए। बैठक में कृषि विश्वविद्यालय के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के डॉ. राजेंद्रसिंह चावड़ा के सदस्य बनने पर उनका स्वागत किया गया। समिति सचिव विक्रम सिंह सिसोदिया ने बताया कि बैठक में नरपतसिंह पंवार, महेंद्रसिंह नामावत, मुकेशसिंह सोलंकी, श्यामसिंह गहलोत, शिवसिंह पंवार, दिलिप सिंह बडगुजर, मूलसिंह पंवार उपस्थित थे। 

Related Posts