
कार्तिक आर्यन इस समय बॉलिवुड के सबसे पॉप्युलर ऐक्टर्स में से एक हैं। कार्तिक के पास इस समय कई फिल्में भी हैं। हाल में उन्होंने इम्तियाज अली की अगली फिल्म की शूटिंग पूरी की है जिसमें वह सारा अली खान के साथ नजर आएंगे। अभी कार्तिक लखनऊ में 'पति पत्नी और वो' के रीमेक में काम कर रहे हैं और इसकी शूटिंग लखनऊ में चल रही है। इस समय कार्तिक जहां भी जाते हैं अपने फैन्स से घिर जाते हैं। हाल में एक विडियो सामने आया है जिसमें कार्तिक को फैन्स ने इस तरह घेर रखा है कि उनकी कार भीड़ के बीच फंस जाती है। फैन्स कार्तिक की एक झलक पाने के साथ ही उनके साथ सेल्फी भी लेना चाहते थे लेकिन कार्तिक ने कुछ लोगों से हाथ मिलाने के बाद कार से बाहर निकल कर लोगों का अभिवादन किया। वैसे पिछले कुछ दिनों से कार्तिक लगातार खबरों में रहते हैं। इसके अलावा कार्तिक आर्यन लखनऊ में एक दुकान पर कचौड़ियों का मजा लेते भी देखे गए थे।