YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

जेटली की हालत स्थिर, अस्पताल से जल्द मिल सकती है छुट्टी

 जेटली की हालत स्थिर, अस्पताल से जल्द मिल सकती है छुट्टी

सांस में परेशानी और फेफड़े में पानी आने की शिकायत के चलते शुक्रवार से दिल्ली एम्स में भर्ती पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की हालत स्थिर है। सोमवार को भी उनके कुछ मेडिकल टेस्ट किए गए थे, जिनके आधार पर डॉक्टरों का कहना है कि अगले कुछ दिन और पूर्व वित्त मंत्री को एम्स में रुकना पड़ सकता है। स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार है, लेकिन दवाओं का असर मंद गति से देखने को मिल रहा है। फिलहाल कुछ और दिन उन्हें एम्स में रोका जा सकता है। एम्स के एक वरिष्ठ डॉक्टर का कहना है कि इसी साल जनवरी में पूर्व वित्त मंत्री का न्यूयॉर्क में ऑपरेशन हुआ था। फेफड़े में एक प्रकार के कैंसर का ये ऑपरेशन था, जिसके बाद अक्सर कुछ परेशानियां मरीजों में देखने को मिलती हैं। इन्हीं के चलते उन्हें शुक्रवार सुबह सांस लेने में दिक्कत हुई थी, जिसके बाद परिजन उन्हें लेकर एम्स पहुंचे थे। कार्डियो न्यूरो सेंटर में भर्ती अरुण जेटली के स्वास्थ्य को लेकर फिलहाल डॉक्टर ज्यादा जानकारी देने में असमर्थ हैं। उनका कहना है कि अगले दो से तीन दिन के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Related Posts