YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पीएम महोदय बुलेट ट्रेन नहीं जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट की आपूर्ति जरूरी : अखिलेश यादव

पीएम महोदय बुलेट ट्रेन नहीं जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट की आपूर्ति जरूरी : अखिलेश यादव

 समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा अटैक पर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि  पीएम महोदय बुलेट ट्रेन नहीं जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट की आपूर्ति ज्यादा जरूरी है। ज्ञात हो कि 14 फरवरी को कश्मीर पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। अखिलेश यादव ने कहा, आज देश को बुलेट ट्रेन की जरूरत नहीं है, जवानों पर बुलेट प्रूफ जैकेट हो ये ज्यादा जरूरी काम है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यह भी कहा, इंटेलिजेंस फेल क्यों हो रहा है? आप जिंदगियों के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकते हैं। पूरा देश सुरक्षाबलों के साथ है। यदि सभी राजनीतिक दलों ने अपने राजनीतिक कार्यक्रमों को रोक दिया है तो सत्तारूढ़ पार्टी को भी ऐसा ही करते हुए सीमाओं की सुरक्षा के लिए एक पुख्ता और दीर्घकालिक रणनीति बनानी चाहिए। ज्ञात हो कि पुलवामा में सुरक्षाबलों पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों में 12 उत्तर प्रदेश के हैं। जवानों के शहीद होने की खबर उनके घरों में जैसे ही पहुंची थी, पूरे गांव में मातम पसर गया। राज्‍य की योगी सरकार ने शहीद जवानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। इसके अलावा जवानों के पैतृक गांव की सड़क का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा। 

Related Posts