YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

जॉन अब्राहम बोले- फिल्म उद्योग धर्मनिरपेक्ष नहीं, दो गुटों में बंटी हुई है दुनिया

जॉन अब्राहम बोले- फिल्म उद्योग धर्मनिरपेक्ष नहीं, दो गुटों में बंटी हुई है दुनिया

ज्वलंत विषय पर बनी फिल्म बाटला हाउस के रिलीज के पहले उसके प्रमोशन में बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री धर्मनिरपेक्ष नहीं है। जॉन का कहना है, इंडस्ट्री 100 प्रतिशत धर्मनिरपेक्ष नहीं है। यह दो गुटों में बंटी हुई है और यही जिंदगी की सच्चाई है। मुंबई में अपनी आगामी फिल्म बाटला हाउस के प्रमोशन के दौरान एक समारोह में उपस्थित जॉन ने इस बारे में अपने विचार रखते हुए कहा, समस्या यह है कि दुनिया दो गुटों में बंटी हुई है। मेरी फिल्म में एक डायलॉग है, ऐसा नहीं है कि कोई एक समुदाय झेल रहा है, बल्कि पूरी दुनिया झेल रही है। डोनाल्ड ट्रम्प को देखिए, ब्रेक्जिट को देखिए, बोरिस जॉनसन को देखिए- दुनिया आज दो गुटों में बंटी हुई है। आप इस संसार में रह रहे हैं, इसलिए आपको इसका सामना करना होगा। इसी के साथ मुझे यह भी लगता है कि यह सबसे अच्छा देश है और यह सबसे अच्छी इंडस्ट्री है। जॉन का यह भी मानना है कि सोशल मीडिया को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए, क्योंकि जो ट्रोल करते हैं, उनका चेहरा नहीं होता है। जॉन की आने वाली फिल्म बाटला हाउस साल 2008 में दिल्ली के बाटला हाउस एनकांउटर पर आधारित है। यह फिल्म 15 अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल के साथ रिलीज हो रही है, ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्में आपस में टकरा सकती हैं। 

Related Posts