YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

राजस्थान: प्रतापगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने 13 लोगों को रौंदा

राजस्थान: प्रतापगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने 13 लोगों को रौंदा

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक भीषण सड़क हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जिले के अंबावली गांव के नजदीक राष्ट्रीय राज मार्ग 113 में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क मार्ग से गुजर रही एक बिंदोली (शादी से जुड़ी एक रीति) में अनियंत्रित ट्रक घुस गया। इसकी कारण कई लोग हादसे का शिकार हो गए। घटना में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी प्रतापगढ़ अनिल कुमार बेनीवाल ने घटना के बारे में बताया, 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम दोड़ दिया। इस घटना में 15 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के घरों में हादसे की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है। सड़क हादसे के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर घटना पर शोक जताया। उन्होंने लिखा, प्रतापगढ़ की छोटी सदड़ी में एनएच-113 पर हुए भयानक हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं। इस घटना से दुखी हूं। हादसे का शिकार हुए परिवारवालों के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं। प्रार्थना करता हूं कि जल्द से जल्द सभी घायल स्वस्थ हों। 

Related Posts