YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

गुजरात में होगी भारी से अतिभारी बारिश, समुद्र में न जाएं मछुआरे

गुजरात में होगी भारी से अतिभारी बारिश, समुद्र में न जाएं मछुआरे

दो दिन के विराम के बाद गुजरात में फिर एक बार भारी से अतिभारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है| मौसम विभाग के मुताबिक उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में बना लो प्रेशर आगे बढ़ रहा है, जिसकी वजह से गुजरात में दो दिन 14 और 15 अगस्त को भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है| खासकर 15 अगस्त को राज्य में अतिभारी बारिश हो सकती है| पिछले सप्ताह राज्यभर में हुई बारिश के कारण नदी-नाले छलक गए हैं, ऐसे में भारी बारिश होती है तो बाढ़ का संकट पैदा हो सकता है| वहीं मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी गई है| मौसम विभाग के मुताबिक बनासकांठा, अरवल्ली, साबरकांठा, महीसागर, मध्य गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश हो सकती है| गुजरात में अगस्त महीने की शुरुआत से भारी बारिश शुरू हो गई थी| गत वर्ष 12 अगस्त तक राज्य में 462 मिमी बारिश हुई थी| जिसके मुकाबले इस वर्ष 12 अगस्त तक 685 मिमी बारिश हो चुकी है| गुजरात में मौसम की अब तक 84 प्रतिशत औसत बारिश होने से राज्य के 8 जितने डैम हाईअलर्ट पर हैं| राज्य की 47 तहसीलों में मौसम की 40 ईंच, 93 तहसीलों में 20 से 40 ईंच, 100 तहसीलों में 10 से 20 ईंच और 11 तहसीलों में 5 से 10 ईंच बारिश दर्ज हुई है| पिछले साल के मुकाबले इस साल राज्य में 48 फीसदी अधिक बारिश हुई है|

Related Posts