YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

स्वतंत्रता दिवस पर एसपीजी ने संभाली कमान

स्वतंत्रता दिवस पर एसपीजी ने संभाली कमान

स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी खतरे का खुफिया अलर्ट जारी होने के बाद लालकिले और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। लालकिले के आतंरिक घेरे की सुरक्षा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने संभाल ली है। लालकिले से करीब तीन किलोमीटर के दायरे को छावनी में तब्दील किया गया है। लालकिला के अंदर और बाहर लगे पेड़ों की कोडिंग की गई है। इन पेड़ों पर 3200 सुरक्षा प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां से स्पेशल कमांडो पैनी नजर रखेंगे। हर पेड़ पर एक टीम तैनात रहेगी। हेलीकॉप्टर पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो हालात पर नजर रखेंगे। सभी सुरक्षा दस्ते कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे। व्यवस्था संभालने को कंट्रोल रूम में 25 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। कंट्रोल रूम को एनएसजी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों से भी जोड़ दिया है। लालकिले तक पहुंचने के वीआईपी रूट पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस 16 कमांडो वाहन ‘पराक्रम' तैनात किए हैं।

Related Posts