YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

ओवैसी बोले, भाजपा को सिर्फ कश्मीर की जमीन से प्यार

ओवैसी बोले, भाजपा को सिर्फ कश्मीर की जमीन से प्यार

 केंद्र सरकार की कश्मीर नीति के खिलाफ एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया है। ओवैसी ने कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसले के बाद पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू या लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की तरह राजनीतिक ज्ञान नहीं है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को कश्मीरियों से नहीं, बल्कि कश्मीर की जमीन से प्यार है। ओवैसी ने कहा कि सरदार पटेल और पंडित नेहरू ने कश्मीर को लेकर जो फैसला लिया था, वो राष्ट्र के हित में था। उन्होंने अनुच्छेद ३५-ए और 370 को खत्म करने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी और शाह श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों को मानने का दावा करते हैं, जबकि उन्हें खुद ही नहीं पता कि डॉ. मुखर्जी ने भी अनुच्छेद 370 को मान्यता दी थी। हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी मुख्यालय में ईद मिलाप रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को सत्ता से प्यार है, ना कि न्याय से। अमित शाह-नरेंद्र  मोदी पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि वे सिर्फ सत्ता में बने रहना चाहते हैं, लेकिन मैं याद दिलाना चाहता हूं कि कोई भी व्यक्ति अनंत काल तक नहीं रहता है और न ही शासन करता है।

Related Posts