YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

बच्चों के भविष्य की दिशा तय हो-डोटासरा

बच्चों के भविष्य की दिशा तय हो-डोटासरा

शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने शिक्षा संकुल में ‘वर्चुअल फिल्ड सपोर्ट सेंटर’ (तकनीक आधारित शैक्षणिक इकाई) का लोकार्पण करते हुए कहा कि यह सेंटर राज्य में शैक्षिक गुणवत्ता सुधार के लिए शिक्षा अधिकारियों एवं कार्मिकों के सहयोग के लिए कार्य करेगा।
डोटासरा ने कहा कि राज्य में शिक्षा क्षेत्र में पीरामल फाउण्डेशन के सहयोग से प्रारंभ तकनीक आधारित इस शैक्षणिक सहयोग ईकाई के जरिए प्रदेश के एक हजार से अधिक शिक्षा अधिकारियों को गुणवत्ता सुधार, नेतृत्व कौशल, शिक्षण में नवाचार आदि के लिए सहयोग उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि वी.एफ.एस. के जरिए राज्य के शिक्षकों, अभिभावकों और अधिकारियों के लिए अकादमिक एवं प्रशासनिक सहयोग को और अधिक सशक्त किया जा सकेगा। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और उनकी रूचि के अनुसार शिक्षण को प्रोत्साहित किए जाने पर भी वृहद स्तर पर कार्य किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। इसलिए यह जरूरी है कि बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण में भी पीरामल फाउण्डेशन जैसे संस्थान सहयेाग करें। शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा पद्धति प्रतियोगिता की भागमभाग आधारित है। इसमें बच्चों की रूचि, उनकी क्षमता की बजाय भविष्य में डॉक्टर, इंजीनियर आदि बनने पर ही जोर दिया जाता है। इस दौर में जरूरत इस बात की है कि बच्चों के मन और उनकी रूचि के साथ उनकी क्षमता पर भी गौर शिक्षण में गौर किया जाए और इसी आधार पर बच्चों के भविष्य की दिशा तय हो।

Related Posts