
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा विभिन्न अपराधों में वांछित आरोपियों को गिरतार करने इनाम घोषित किए गए हैं। इस आशय की जारी उद्घोषणा में उन्होंने नीमखेड़ा थाना बापचा जिला बारां राजस्थान के बहादुर सिंह पुत्र दौलत सिंह बंजारा तथा राकेश पुत्र करतार सिंह बंजारा पर 3-3 हजार रूपये, रूठियाई थाना धरनावदा के रघु उर्फ रघुराज तोमर पुत्र महेन्द्र सिंह उर्फ महावीरसिंह तोमर पर 10,000 रूपये, ग्राम रत्नागिर थाना धरनावदा के कुंअरलाल पुत्र इमरत यादव, भैयालाल पुत्र इमरतलाल यादव, अजबबाई पत्नि कुंअरलाल यादव तथा शांतिबाई पत्नि बृजेश यादव पर 5000-5000 रूपये, ग्राम रत्नागिर थाना धरनावदा के मेहरबान पुत्र इमरत यादव, कमलसिंह पुत्र गुलाबसिंह यादव तथा कैलाश पुत्र बंशीलाल यादव पर 8000-8000 रूपये तथा दो अज्ञात आरोपियों पर 3000-3000 रूपये का ईनाम घोषित किया है।
उन्होंने इस आशय की जारी उद्घोषणा में कहा है कि जो कोई भी उक्त आरोपीगणों की सूचना देगा और बंदी बनाने में पुलिस का सहयोग करेगा या बंदी बनाते समय विरोध होने पर विधि संगत आवश्यक बल का प्रयोग करेगा या पुलिस को सूचना देगा उसे अपराधी के नाम घोषित पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।