
बॉलीवुड के मशहू संगीतकार मोहम्मद जहूर खय्याम की तबीयत अचानक काफी नाज़ुक होने की खबर है. उन्हें पिछले हफ्ते फेफड़ों में संक्रमण के कारण गंभीर अवस्था में मुंबई के सूरज अस्पताल में भर्ती करवाया गया था'. बताया जा रहा है कि उनकी हालत में कुछ सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. बताया जा रहा है कि परिवार के सभी लोग अस्पताल में मौजूद हैं. फेफड़ों में संक्रमण के चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जिसके बाद से अब तक उनकी हालत में सुधार नहीं आया है. इस वक्त वो आईसीयू में भर्ती हैं. पारिवार से जुड़े सूत्रों की मानें तो 92 वर्षीय खय्याम की बीते रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तत्काल आईसीयू में भर्ती कराया गया था. फिलहाल, डॉक्टर्स की टीम उनके इलाज में लगी हुई है.