
नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से स्थानीय पर्यटन को बढावा देने की अपील की है। स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने 2022 तक 15 पर्यटक स्थलों पर जाने की बात कहीं है। प्रधानमंत्री की इस अपील से पर्यटन उद्योग काफी उत्साहित है। पर्यटन उद्योग का कहना है कि प्रधानमंत्री की इस अपील से देश में घरेलू पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। प्रधानमंत्री की यह अपील अचानक नहीं है। उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि लोग छुट्टियां मनाने के लिए विदेश जाते हैं। दरअसल, वर्ष 2017 में 2.40 करोड़, 2018 में 2.63 करोड़ भारतीय विदेश गए है। इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के पूर्व अध्यक्ष सुभाष गोयल कहते हैं कि हम प्रधानमंत्री की अपील का स्वागत करते हैं। इससे घरेलू पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। पर्यटन उद्योग से जुड़े जानकारों का मानना हैं कि 2019 में विदेश जाने वाले भारतीयों की संख्या 3.5 करोड़ तक पहुंच सकती है।