
बालीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने कम समय में ही काफी स्ट्रॉन्ग फैन बेस बना लिया है। इन फैन्स के लिए अनन्या अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज भी पोस्ट करती हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जाता है। उन्होंने हाल ही में फिर से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें हमेशा स्वीट लगने वाली अनन्या हॉट दिखाई दे रही हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर फोटोज में अनन्या ब्लैक पोल्का डॉट्स वाली वाइट ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी दिखाई दे रही हैं। आमतौर पर दुबली काया के लिए आलोचना का शिकार होने वाली अनन्या का इस ड्रेस में फिगर शानदार लग रहा है। शायद यह उनके लेटेस्ट वेट गेन का असर है, जो उनके फिगर को फुलर लुक दे रहा है। इन तस्वीरों के साथ ऐक्ट्रेस ने काफी इंट्रेस्टिंग कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने इंग्लिश गाने 'बेबी डोन्ट गो' की लाइन्स 'बेटर देन यूअर एक्स, बेटर देन यूअर नेक्सट' लिखी हैं, जिस पर लोगों ने कॉमेंट कर लिखा है कि अनन्या 'बेटर' नहीं बल्कि 'हॉटर' हैं। इसके अलावा यूजर्स ने एक के बाद एक कई कॉमेंट करते हुए अनन्या को हॉट, गॉरजस, सेक्सी बताया है। बता दें कि, अनन्या पांडे जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'पति पत्नी और वो' स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी। इस मूवी में इन दोनों सितारों के साथ ही ऐक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। अनन्या की अभी तक भले ही सिर्फ एक फिल्म आई हैं, लेकिन उन्होंने अपने फैन्स की संख्या काफी बढा ली है।