
आस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार निक किर्गियोस को सिनसिनाटी मास्टर्स के दौरान आक्रामक व्यवहार करना भारी पड़ा है। टेनिस की शीर्ष संस्था एटीपी ने किर्गियोस पर 113,000 डालर का जुर्माना लगाया गया। एटीपी ने कहा कि दूसरे दौर में रूस के कारेन खाचानोव से हार के दौरान बिना अनुमति के कोर्ट छोड़ना, खेल भावना के विपरीत व्यवहार करना रैकेट तोड़ना और चेयर अंपायर के खिलाफ खराब भाषा का इस्तेमाल करना जैसे आरोप किर्गियोस पर थे जो सही पाये गये।
इसी कारण किर्गियोस को चेतावनी दी गई कि पूरी जांच होने के बाद उन पर एक और निलंबन भी लग सकता है। किर्गियोस को खाचानोव के हाथों 6-7 7-6 6-2 से हार का सामना करना पड़ा था। उसने अंपायर फर्गुस मर्फी को अपशब्द कहे और हाथ मिलाने से भी मना कर दिया। उन्हें समय बर्बाद करने के लिये और दूसरे सेट के अंत में बिना अनुमति के कोर्ट छोड़ने के बाद गलियारे में दो रैकेट तोड़ते हुए देखा गया। उन्होंने अंपायर को ‘सबसे खराब अंपायर' कहा। किर्गियोस पर खेल भावना के विपरीत व्यवहार करने के लिए 20-20 हजार डालर के चार जुर्माने के अलावा अपशब्द के लिये 20 हजार का जुर्माना लगाया गया है।