YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पूजा कमेटियों पर जजिया कर लगाने का ममता ने किया विरोध

पूजा कमेटियों पर जजिया कर लगाने का ममता ने किया विरोध

 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा दुर्गा पूजा समितियों एवं अन्य समितियों द्वारा धार्मिक कार्यक्रम के लिए बनाई जाती हैं। उन पर टीडीएस लगाने का कड़ा विरोध किया है।
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि जिस तरह मुस्लिम शासक गैर मुस्लिमों से कर वसूल करते थे। उसी तरह अब यह सरकार भी दुर्गा पूजा समितियों को पूजा टैक्स और अन्य तरह के टैक्स लेकर उन्हें परेशान कर  उनसे टैक्स वसूल कर रही है। ममता बनर्जी ने कहा कि दुर्गा पूजा बंगाल की संस्कृति और धर्म की पहचान है। सरकार कर लगा कर दुर्गा पूजा समितियों को जो नोटिस जारी कर रही हैं, वह सही नहीं है।
ममता बनर्जी के आरोप पर सीबीडीटी ने स्पष्टीकरण जारी किया है। सीबीडीटी ने ममता बनर्जी के दावे को गलत बताया है। प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी गई है कि इस साल कोई नोटिस केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा जारी नहीं किया गया है। पूर्व के वर्षों में जारी किया गया था।

Related Posts