
बॉलीवुड में अक्सर फिल्म स्टारों के बीच कोल्ड वार चलती ही रहती है। इसी क्रम में फिल्म एक्ट्रेस तापसी पन्नू और कंगना रनौत एक-दूसरे पर कटाक्ष करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल के द्वारा तापसी पन्नू को सस्ती कॉपी कहने के बाद तापसी कंगना पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ती। तापसी ने कहा कि कंगना ने हमेशा कहा है कि कैसे एक महिला को दूसरी महिला का सपॉर्ट करना चाहिए, लेकिन मैंने कंगना से अपनी फिल्मों की कभी तारीफ नहीं सुनी। एक इंटरव्यू में तापसी ने कहा कि उनकी फिल्म 'मिशन मंगल' में पांच महिलाएं हैं, फिर भी कंगना ने फिल्म की तारीफ में कुछ नहीं कहा। 'उन्होंने ने कहा कि मैं उनकी जूनियर हूं, लेकिन मैंने अच्छी फिल्में की हैं, जिनकी तारीफ की जा सकती है। तापसी ने आगे कहती है कि कंगना और उनकी बहन ने उनकी आलोचना की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिसकी मैंने हमेशा प्रशंसा की, उसने ऐसा कहा तो वह मेरे लिए शॉकिंग था। तापसी ने कहा कि वह सस्ती कॉपी बनकर खुश हैं, क्योंकि वह अच्छी ऐक्ट्रेस हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू की फिल्म 'मिशन मंगल' 15 अगस्त को रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन और शरमन जोशी भी हैं।