YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

जम्मू-दुरंतो एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, यात्री सुरक्षित

जम्मू-दुरंतो एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, यात्री सुरक्षित

कुछ शरारती तत्वों ने दया बस्ती रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह जम्मूत्तवी दुरंतो एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की। घटना में ट्रेन के शीशे टूट गए। इस हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं लगी। आरपीएफ व जीआरपी मामले की जांच कर रही है। आरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक सुबह ट्रेन जम्मूतवी से सराय रोहिल्ला स्टेशन जा रही रही थी। करीब 7:15 बजे जब ट्रेन दयाबस्ती रेलवे स्टेशन से पहुंचने वाली थी तभी ट्रेन पर अचानक पत्थर बरसने शुरू हो गए। इससे यात्री घबरा गए और मामले की सूचना आरपीएफ को दी गई। कुछ देर के लिए ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। सो रहे लोग आवाज सुनकर हडबड़ाकर उठे। सूचना पाकर दया बस्ती आरपीएफ हरकत में आई। ट्रेन की जांच की गई तो उसके कोच संख्या बी-4 का शीशा टूटा हुआ था। हाल ही में कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद हुए ट्रेन पर हुए इस हमले को सुरक्षा एजेंसियों ने गंभीरता से लिया है। बता दें कि आरपीएफ स्टेशनों के आसपास स्थित झुग्गी-बस्तियों में पत्थरबाजी के खिलाफ नाबालिग बच्चों को जागरूक करती है। उन्हें दोस्त बनाकर ऐसी हरकत करने वालों की सूचना देने में मदद लेती है।

Related Posts